ग्राम विकास बढ़ी उम्मीद- राकेश

अंबिकापुर / जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि बजट में सरगुजा को बहुत कुछ मिला है। हम विपक्ष में रहते जल संसाधन की व्यवस्था के लिए आवाज उठाते रहे। हमने इसे पुरजोर तरीके से उठाया। यही कारण है कि बजट में इसे शामिल किया गया और ड्राईजोन इलाकों के लिए स्टॉप डेम की स्वीकृति मिली है। वहीं कई सिंचाई के साधनों को विकसित करने के लिए राशि स्वीकृत की गई है। गौठानों को और बेहतर बनाने के साथ किसानों के हित में उठाए गए कदम से बड़ी राहत मिलने वाली है। पांच एचपी तक के कृषि पंप में बिजली निःशुल्क करने से किसान काफी राहत पाएंगे।