दतिया। कोरोना वायरस को लेकर गुरुवार की रात दिए गए भाषण के दौरान कहा था, कि देश के सभी लोग 22 मार्च की सुबह से लेकर रात 9 बजे तक अपने घर के बाहर नहीं निकले। इसको लेकर शुक्रवार को शहर के समाजसेवी और भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से शहर के दुकानदारों को गुलाब का फू ल देकर इस बंद का समर्थन कि ए जाने की बात कही। वहीं शुक्रवार को नपा की ओर से भी शहर में 22 मार्च को बंद कराए जाने को लेकर जनता कर्फ्यू लगाए जाने की बात कही है।
बस और ऑटो रहेंगे बंद
22 मार्च को देश भर में लोग अपने घरों से नहीं निकलेंगे। इसके चलते शहर में संचालित होने वाले बसे और ऑटो भी बंद रहेंगे। ऑटो चालक राजू खान ने बताया कि हमें समाजसेवी लोगों ने कहा कि एक दिन बंद में क्या परेशानी होगी। इसके चलते हमने पीएम मोदी की भी बात सुनीं और शहर में ऑटो न चलाए जाने का निर्णय लिया। हालांकि यदि कि सी को इमरजेंसी होगी तो हम अपने ऑटो चला भी सकते हैं।
पेट्रोलपंप नहीं होंगे बंद
शहर में संचालित पेट्रोलपंप 22 मार्च को खुले रहेंगे। इस संबंध में पेट्रोल पंप संचालक बंटी सुंदरानी ने बताया कि अभी तक उनके पास कि सी तरह का ऐसा कोई आदेश नहीं आया है कि वह पेट्रोलपंप बंद रखे। उन्होंने बताया कि यह आकस्मिक सेवाएं है और इस सेवा को कै से बंद कर सकते हैं। वहीं शहर के सब्जी मंडी में व्यापारी रामनरेश ने बताया कि हमारी ओर से अभी इस संबंध में व्यापारियों की बैठक ली जाएगी और इसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि 22 मार्च को बंद रखना है या खुलना है।
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे बंद का समर्थन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से दिए गए भाषण में कहा गया है कि 22 मार्च को सुबह से रात 9 बजे तक कोई भी घर से बाहर न निकले। इसको लेकर शहर में अनेक युवा, समाजसेवी व अन्य लोगों की ओर से सोशल मीडिया में लोग बंद कि ए जाने का समर्थन कर रहे हैं। वहीं कई तरह की पोस्ट भी इनकी ओर से डाली जा रही है और कहा जा रहा है कि हम मोदी की बात का समर्थन करते हैं।