बिलासपुर। हीरो की गैलेक्सी एजेंसी में घुसकर युवकों ने जमकर हंगामा मचाया और तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान युवकों ने ग्राहकों से भी विवाद किया। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
मगरपारा स्थित गैलेक्सी हीरो एजेंसी में फाइनेंस का काम देखने वाले युवक सुजीत कर्माकर(40) ने पुलिस से शिकायत कि है मंगलवार की शाम करीब सात बजे वह एजेंसी में काम कर रहा था। तब मैनेजर सूरज कुमार, सेल्समैन जितेन्द्र साहू भी मौजूद थे। उसी समय वहां पर विजय दिवाकर अपने साथियों को लेकर पहुंचा। इस दौरान युवकों ने फाइनेंस कंपनी द्वारा लगातार फोन करने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। उनकी हरकतों को देखकर आसपास खड़े ग्राहकों ने विरोध किया, तब उनके साथ भी धक्कामुक्की करते हुए विवाद किया। युवकों ने एजेंसी में हंगामा मचाते हुए तोड़फोड़ भी कर दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक वहां से भाग गए। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा धारा 294,506, 427 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।