होली पर मुखौटों पर रहेगा बैन, बेचने वाले भी जाएंगे जेल

बिलासपुर। हर साल की तरह इस बार भी होली में अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने बाजारों में मुखौटे बेचने पर पाबंदी लगा दी है। इस बार पुलिस ने दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस अफसरों व थानेदारों को होली में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का फरमान भी जारी किया है। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को होली पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी करने कहा है। त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में हो, इसके लिए सजग रहने कहा है। उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक, वाट्सएप के जरिए आमजन को जागरूक करने के भी निर्देश दिए हैं। सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र के गली-मोहल्लों व कॉलोनियों में जाकर शांति समिति की बैठक लेने कहा गया है। इसके साथ ही होली पर्व पर नशे का सामान बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।