अंबिकापुर । सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले के रामलाल लहरे को दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आइसीएआर) के द्वारा केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के हाथों नेशनल इनोवेटिव फार्मर्स अवार्ड 2020 प्रदान किया गया। यह अवार्ड उन्हें दुर्लभ व सबसे तीखी प्रजाति की जइया मिर्च के संरक्षण व संवर्धन करने पर दिया गया है।
जइया मिर्च में 2.0 प्रतिशत कैप्सेसिन नामक यौगिक पाया जाता है। यह यौगिक कोलेस्ट्रॉल को कम करने में सहायक है। इस मिर्च से रामलाल लहरे स्पेक्ट्रम अचार बनाने का काम कर रहे हैं। इस मिर्च का सैंपलिंग कराने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ.दीपक शर्मा ने भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर भेजा गया था। निम्न वर्गीय किसान परिवार में जन्मे रामलाल लहरे राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष योजना गुढ़ियारी के प्रयास विद्यालय के द्वितीय बैच के छात्र रहे। नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय से बायोटेक्नोलॉजी में एमएससी की शिक्षा उन्होंने ली है। उन्हें महाविद्यालय के स्टूडेंट ऑफ द इयर सम्मान के साथ गोल्ड मेडल व मेजर गोरे सम्मान से भी सम्मानित किया गया है। वर्तमान में रामलाल लहरे जइया मिर्च की खेती कर रहे हैं। इसी मिर्च से विभिन्न उत्पाद जैसे चिल्ली पेस्ट के साथ अन्य वेरायटी डेवलप करने व कैप्सेसिन यौगिक की एक्सट्रेक्ट निकालने की दिशा में प्रयासरत हैं। अवार्ड प्राप्ति के मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ.एके सिंह, संयुक्त निदेशक डॉ.जेपी शर्मा, डॉ.जेपीएस डबास सहित कई वैज्ञानिक, छात्र-छात्राएं तथा किसान उपस्थित थे।