कांग्रेस सरकार गिरने का भाजपाईयों ने मनाया जश्न, पटाखे फोड़े, बांटी मिठाई

भांडेर। प्रदेश की कमलनाथ सरकार के गिरने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटेल चौराहे पर जमकर जश्न मनाया। कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की खबर आते ही भाजपा नेता और कार्यकर्ता स्थानीय पटेल चौराहे पर एकत्रित हुए। वहीं आतिशबाजी कर कांग्रेस सरकार के गिरने की खुशी मनाई गई। इस दौरान मिष्ठान का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष धीरज पाराशर, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश यादव, रूपसिंह सेंगर, चिमन यादव, प्रमोद पुजारी, इन्द्रपाल सिंह सेंगर, राकेश गुप्ता, अब्दुल कादिर, वीरसिंह राजपूत, गिरजेश खरे, हीरू सिद्दीकी, बेटू सेंगर, सोनू पाली, विशुन यादव आदि मौजूद रहे।