सबलगढ़। बिजली कंपनी के उपमहाप्रबंधक अशोक कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 मार्च को उपकेन्द्र सबलगढ़ से निकलने वाले 132 केबी सबलगढ़-कैलारस लाइन पर कार्य होने के कारण सुबह 7 बजे से 8 बजे तक एक घंटा बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान कैलारस 132 केबी उपकेन्द्र से निकलने वाले 33 केबी उपकेन्द्र पहाड़गढ़, दीपेरा, कैलारस, दीपैरा, फीडर नंबर 4 व 5 तथा गेल इंडिया फीडरों से बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
कल रहेगी बिजली सप्लाई बंद