बसई । बसई क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए एटीएम स्थापित किया। वहीं उन्हें आवश्यकता पर पैसा निकालने में कोई दिक्कत महसूस नहीं हो। पीएनबी बैंक भी अपने खातेदारों को अधिक से अधिक एटीएम कार्ड जारी करे। यह बात कलेक्टर रोहित सिंह ने शुक्रवार को बसई में पीएनबी के नवीन एटीएम के उद्घाटन के दौरान कहीं। उन्होंने फीता काटकर एटीएम का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर सबसे पहले कलेक्टर ने एटीएम से पैसा निकालकर मशीन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जनपद सदस्य विमला तिवारी ने कहा, कि बसई क्षेत्र में एटीएम नहीं होने से लोगों को पैसे निकालने में परेशानी होती थी। इसीलिए उन्होंने कुछ महीने पहले दतिया कलेक्टर और एलडीएम को पत्र लिखा था । नवीन एटीएम लग जाने से लोगों को लाइन में लगकर पैसा निकालने में समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा । विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद एलडीएम सुनील श्रीवास्तव, तहसीलदार बसई सुनील सिंह भदौरिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक पीएनबी बसई ईशू गुप्ता, अजय कुमार, वृंदावन कुशवाहा, शिशुपाल सिंह चौहान, माधव सिंह ठाकुर, महेश द्विवेदी, धनीराम कनकने, नीरज शर्मा, राहुल सूत्रकार आदि मौजूद रहे।
तहसील का किया निरीक्षण-
एटीएम उद्घाटन के बाद कलेक्टर रोहित सिंह ने बसई तहसील पहुंचे। वहीं उन्होंने कक्षों में जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खामियां मिलने पर व्यवस्थाओं में सुधार के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।