अंबिकापुर । शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एमएससी आहार एवं पोषण की छात्राओं ने महामाया शक्कर कारखाना केरता का भ्रमण किया। शक्कर निर्माण के विभिन्न चरणों को देखा। गन्ने की लोडिंग, पेराई, गन्ने के रस की सफाई, मोलासिस निर्माण, शक्कर का क्रिस्टलीकरण, ग्रेडिंग प्रणाली, एफ्लुएंट प्लांट, नर्सरी, गन्ने की भूसी से बिजली का निर्माण का अध्ययन किया। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड में स्थित केरता शक्कर कारखाना देखने पहली बार छात्राएं पहुंची थीं। शक्कर कारखाना में चल रहे कार्य को देख छात्राएं कौतूहल में रहीं। इन छात्राओं के साथ हिंदी विभाग की छात्राओं ने भी भ्रमण किया।
कन्या महाविद्यालय की छात्राएं शक्कर कारखाना देख हुईं आश्चर्यचकित