मुरैना। महादेव नाके पर रेल की पटरियां पार कर रहे एक दिमनी के लहर गांव में रहने वाला सोनू पुत्र रामप्रकाश गुर्जर के साथ तीन अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। युवक अपने किसी रिश्तेदार से 50 हजार रुपए लेकर गांव जा रहा था। यह पैसा उसे अपने घर ले जाना था। रात करीब 9 बजे जब सोनू रेल की पटरियां पार कर रहा था तो पहले से ही उसका पीछा कर रहे तीन अज्ञात बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोपितों में से एक ने सोनू की कनपटी पर कट्टा लगा दिया और दो अन्य आरोपितों ने उससे पैसे छीन लिए। थाना क्षेत्र को लेकर होता रहा विवादः घटना के बाद जीआरपी और स्टेशन रोड पुलिस यह कहकर मामले को टालते रहे कि यह घटना उनके थाना क्षेत्र की नहीं है। जीआरपी पुलिस ने इस घटना को रेल की पटरी के बाहर के इलाके में होना बताया। जबकि स्टेशन रोड टीआई घटना पटरियों के पास लगी जालियों के निकट जीआरपी थाना क्षेत्र में होने की बात कहते रहे। पीड़ित ने बताया कि उसे जिन दो लोगों पर शक था, उन्हें स्टेशन रोड पुलिस ने पूछताछ के लिए पकड़ा है।
कट्टे की दम पर युवक से लूटे 50 हजार