खड़ी कार को ठोकर मारा बाइक सवार

अंबिकापुर । सूरजपुर जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ब्रह्मपुर निवासी रामप्रसाद सिंह पिता सुंदर साय की खड़ी कार में बाइक सवार ने तेज रफ्तार में ठोकर मार दिया, जिसमें कार का बंफर, रेडिएटर, सामने का कांच टूट गया। घटना ग्राम ब्रम्हपुर में एक मार्च की शाम लगभग पांच बजे हुई। रामप्रसाद ने पुलिस को बताया कि घटना दिनांक को वह निजी काम से प्रेमनगर कार क्रमांक सीजी 29 एसी 6309 में आया था। कार को वह प्रेमनगर मुख्य मार्ग में तिवारी हार्डवेयर के किनारे अपने साइड में खड़ी किया था, उसी समय सामने से मोटरसायकल क्रमांक सीजी 15 डीजे 5590 हीरो स्ट्रीम का चालक रतन सिंह पिता सोनसाय निवासी दवना तेज रफ्तार में सीधे कार को टक्कर मारा, जिससे गाड़ी का सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 279 का मामला कायम किया है।