मुरैना। मप्र शिक्षक संघ मुरैना की बैठक का आयोजन शुक्रवार को जिलाध्यक्ष डॉ नरेश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में पुरानी हाउसिंग बोर्ड स्थित जिला कार्यालय पर किया गया। इस बैठक में महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस से बचाव के लिए शिक्षक घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। इसके फैलने के कारण और इससे वचाव के तरीके लोगों समझाएंगे। पूरे देश से कोरोना वायरस के केस सामने आ रहे है। जिलाध्यक्ष डॉ सिकरवार ने कहा कि यह वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है। ऐसे में इससे डरने की बजाय इससे बचाव पर ध्यान दिया जाए तो हम इससे संक्रमित नही होंगे। शिक्षक संघ ने ब्लॉक, एवं संकुल स्तर पर टीम गठित की है। जिसमे मप्र शिक्षक संघ में पदाधिकारी कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस से वचाव के लिए जनजागरण करेंगे। साथ ही 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के लिए भी लोगों को बताएंगे। शिक्षक बताएंगे कि व्यक्तिगत सावधानी से भी हम इस महामारी से बच सकते है। राष्ट्रीय आपदा की स्थिति में शिक्षक लोगों को जागरूक कर महामारी से लड़ने के लिए आत्मबल बढ़ाएं। इस जनजागरण अभियान में सहभागिता की अपील करने वालो में रामबरन सिंह, विमलेश यादव, उमेश पाठक, डॉ हरेन्द्र तोमर, रघुराज परमार, रामअवतार सिकरवार, महेश गुप्ता, रामौतार शर्मा, देवेंद्र सिकरवार, रूप सिंह, जगदीश शर्मा, राघवेंद्र शर्मा, रामसेवक शर्मा, रघुराज परमार, रामस्नेही शर्मा, टीआर मांडिल, सतंजय मिश्रा, रामबाबू त्यागी, घनश्याम शर्मा, धर्म सिंह सहित अन्य शिक्षक शामिल हैं।
कोरोना से बचाव के लिए राष्ट्रहित में शिक्षक करें लोगों को जागरूक