कोरोना वायरस से खुद रहें सुरक्षित, दूसरों को रखें सुरक्षितः कलेक्टर

मुरैना। महामारी को लोग हलके में न लें। इससे सावधानी बरतें और बहुत आवश्यक हो, तभी घर से निकलें। विभिन्ना कार्यक्रम जैसे शादी, बर्थडे, सगाई या पिकनिक जैसे कार्यक्रम को स्थगित करें। यह बात कलेक्टर प्रियंका दास ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्ना धर्मगुरूओं, विभिन्ना वर्गों से कही। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, एसडीओपी पुलिस सुधीर कुशवाह, प्रोफेशनल डीएसपी प्रतिभा शर्मा, सिटी कोतवाली कुशल भदौरिया, आचार्य, मन्दिरों के पुजारी उपस्थित थे। कलेक्टर प्रियंका दास ने कोरोना वायरस से सावधान रहें, बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना टोलफ्री नम्बर पर उपलब्ध करावें। अगर किसी के आस-पास में भारत से बाहर से व्यक्ति आए तो उसकी सूचना तत्काल दें। उस व्यक्ति को 14 दिन तक हॉम आईसुलेशन दिए जाएगा। भले ही उसमें कोरोना वायरस के लक्षण न हों। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को एक मीटर की दूरी पर सावधानी बरतना है। अधिकतर 65 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को घर से बाहर नहीं निकलनें दें। उन्होंने कहा कि संक्रामक कोरोना वायरस विदेश से आने वाले व्यक्तियों में या उनके सम्पर्क में आने से फैलता है, कोरोना वायरस से घबराएं नहीं। बल्कि सावधानी ही बहुत जरूरी है। विदेश से आने वाले व्यक्तियों की सर्चिंग एयरपोर्ट पर ही की जा रही है। फिर भी इसकी सूचना तत्काल गृह निवास पर प्राप्त होती है।


 

नवरात्रि जैसे त्यौहारों पर भीड़-भाड़ न करें:


कलेक्टर ने कहा कि 25 मार्च से नवदुर्गा प्रारंभ हो रही है। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए नवरात्रि पंडाल नहीं लगाए जाएं, किसी को अनुमति नहीं मिलेगी। पूजा अर्चना का कार्य मंदिर की अपेक्षा घर पर ही करें।


जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की 4 स्थानों पर होगी सर्चिंगः


कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती प्रदेशों से काफी बड़ी संख्या में सैलानी एवं आगुन्तकों को आना संभावित है। सैलानियों की बड़ी हुई संभावना को देखते हुए प्रदेश में आने वाले सभी हाईवे, चैकपोस्ट, रेल्वे इत्यादि पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें गठित की गई है। जिसमें ये टीमें 60 वर्ष से ऊपर या हलका बुखार होने वाले व्यक्ति का परीक्षण करेंगी। मुरैना जिले में उसैदघाट, अल्लाबेली, अटारघाट, मुरैना रेल्वे स्टेशन शामिल है। व्यक्ति का नाम, पता और मोबाइल नम्बर भी लिखें। यह सभी टीमें 31 मार्च तक लगाई गई है।