सबलगढ़। कृषि विभाग भोपाल द्वारा लेटर जारी कर कोरोना वायरस का हवाला देकर सभी कृषक प्रशिक्षणों को 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया हैं। लेकिन इसके बावजूद सबलगढ़ में विभाग द्वारा प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। विभाग द्वारा ग्राम पंचायत कटघर एवं कैमरा में प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में 50 से अधिक लोग एकत्रित हुए। जब के मध्यप्रदेश शासन कृषि विभाग भोपाल द्वारा स्पष्ट आदेश है के पूरे देश में करोना को देखते हुए कहीं भी इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित नहीं हो सकते हैं। इसके बावजूद भी मुरैना के कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा 10 ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षण दिया गया। इस बारे में जब सबलगढ़ के एसडीओ छावई से पूछा गया तो उन्होंने यह बताया कि प्रशिक्षण हो रहा है किंतु इसमें 20-20 लोग ही बिठाए गए हैं। जब इस बारे में मुरैना के उप संचालक कृषि पीसी पटेल से बात गई तो उन्होंने कहा इस तरह का कोई प्रशिक्षण हमारे संज्ञान में नहीं है।
कृषक प्रशिक्षणों पर रोक, फिर भी विभाग कर रहा आयोजन