दतिया। चिरुला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंगूरी बैराज में शुक्रवार की सुबह पुलिस को एक युवक का शव पड़ा मिला। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बाहर निकालकर उसकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। उधर, पुलिस ने इस संबंध में मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया हैं। मृतक 16 मार्च से लापता बताया गया है। जानकारी के अनुसार झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिजबहा गांव में रहने वाला राजेश कु मार 16 मार्च से घर से लापता था। उधर, इस संबंध में परिजनों की ओर से थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी। उधर, शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि अंगूरी बैराज में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालकर उसकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह 16 मार्च से लापता था और उसका शव यहां कै से आया। उन्होंने युवक की हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि इस संबंध में पुलिस का कहना है कि उनकी ओर से मर्ग कायम कर लिया गया है पीएम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति क्लीयर हो पाएगी कि उसकी मौत कै से हुई है।
लापता युवक का शव अंगूरी बैराज में मिला