लोन वसूली करने गए अफसर के साथ मारपीट

बिलासपुर। जना स्माल फाइनेंस बैंक के फील्ड अफसर के साथ ग्रामीण युवक ने मारपीट कर दी। इस दौरान उसके बैग में रखे टैबलेट को भी तोड़ दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।


सीपत पुलिस के अनुसार सरकंडा के अशोक नगर स्थित जना स्माल फाइनेंस बैंक में कृष्णकुमार कश्यप पिता रामअवतार फील्ड अफसर है। वह बैंक द्वारा दिए गए कर्ज वसूली के लिए ग्रामीण क्षेत्र में जाता है। तीन मार्च को वह सीपत क्षेत्र के हींडाडीह निवासी राजेश्वरी लास्कर से किश्त की राशि वसूली करने गया था। दोपहर में वह महिला से लोन की राशि जमा करने के संबंध में चर्चा कर रहा था। उसी समय महिला का देवर राज लास्कर अपने साथियों के साथ पहुंचा। इस दौरान उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। फिर कृष्णकुमार की पिटाई कर दी। हमलावरों ने उसके बैग को छीन लिया और उसमें रखे टैबलेट को पटक कर तोड़ दिया। विवाद बढ़ने पर वह किसी तरह जान बचाकर भागा। फिर मामले की शिकायत सीपत थाने में दर्ज करार्र्ई। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 427, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।