मास्क और सेनेटाइजर न मिलने पर अभिभाषक संघ ने जताया रोष

दतिया । गुरुवार को जिला अभिभाषक संघ दतिया जिलाध्यक्ष मोहर सिंह कौरव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई । बैठक में कौरव ने जानकारी दी कि जिला अस्पताल ने अभिभाषकों के नाम से किसी अन्य जगह सैनिटाइजर एवं मास्क भेजे हैं। अधिकारियों ने जिला न्यायालय के कर्मचारियों एवं अभिभाषकों को सैनिटाइजर एवं मास्क उपलब्ध नहीं कराए। बैठक में इस भेदभाव पूर्ण नीति पर अभिभाषक संघ ने निंदा प्रस्ताव रखा साथ ही कलेक्टर को भी आवेदन देकर इस मामले में अवगत कराया है। बैठक में विनोद जोशी, गिर्राज कमरिया, मलय त्रिपाठी, विशाल कुशवाहा, नीरज श्रीवास्तव, रामनरेश दांगी, यशवर्धन बुंदेला, सिद्धार्थ गौतम सहित कई अभिभाषक उपस्थित रहे।