महिलाएं होगी सुपोषित- दिपाली

गृहणी व कन्या महाविद्यालय जनभागीदारी समिति सदस्य दिपाली सोनी ने कहा कि बजट में प्रदेश सरकार ने पूरे छत्तीसगढ़ के सुपोषण के लिए बड़ा प्रावधान रखा है इससे आने वाली पीढ़ी और महिलाएं स्वस्थ होंगी। सरगुजा में कुपोषण का प्रतिशत घटा है, ऐसे में बजट में सुपोषण के लिए किया गया प्रावधान मील का पत्थर साबित होगा।