महोत्सव के अंतिम दिन परमिश वर्मा व अक्षरा सिंह ने जमाया रंग

अंबिकापुर । तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का रंगारंग समापन हुआ। सांस्कृति कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के साथ अंतर्राष्ट्रीय कलाकार परमिश वर्मा तथा भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के द्वारा प्रस्तुत गीत एवं नृत्य से दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। 'उड़ता पंजाब' के गायक परमिश वर्मा द्वारा आले जट मैं आ गया, सड़ा, चार पैग गाना गाकर दर्शकों का खुब मनोरंजन किया। भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह ने जसगीत 'सारी दुनिया मेरे सर हटे' के सूर लहरी से दर्शकों को बंधे रखी वहीं मनमोहक नृत्य की प्रस्तुती से दर्शक झूमने लगे।


मैनपाट महोत्सव के अंतिम दिवस इंदिरा कला संगीत विद्यालय खैरागढ़ से आमंत्रित देवेन्द्र एवं साथी के द्वारा भरत नाट्यम, विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर डांडिया लोकनृत्य, दीपक भजपूरे एवं आरजी ग्रुप की प्रस्तुति इसके साथ ही भोजपुरी गायक आलोक कुमार, देव उपाध्याय एवं साथ ही खैरागढ़, सूरज आर्या कोरबा, एफआरजी ग्रुप, साधना खाखा, करण तिरोले, फ्रेंडस आर गु्रप अम्बिकापुर, स्कूली दल क्रमांक 3 सीतापुर, अम्बिका मिशन अम्बिकापुर, ओपीएस स्कूल, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मैनपाट, प्राथमिक शाला रगुंवापारा खण्डगाव मैनपाट, स्थानीय कलाकारों द्वारा सरस्वती वंदना, कृष्णा यादव मैनपाट एवं सुरेश कुमार मैनपाट के द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर डा. सारांश मित्तर पुलिस अधीक्षक अशुतोष सिंह, अपर कलेक्टर एएल धु्रव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।