अंबिकापुर । सूरजपुर जिले के चंदौरा थाना अंतर्गत ग्राम गोरगी से मवेशियों को उत्तरप्रदेश के बूचड़खाना ले जाने की तैयारी में लगे चार ग्रामीणों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से आठ नग भैंसा बरामद कर छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की है। आरोपितों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल कर दिया है। मवेशियों की कीमत 75 हजार रुपये बताई जा रही है। चंदौरा पुलिस को सूचना मिली थी कि गोरगी पंचायत भवन के पास कुछ लोग मवेशी इकठ्ठा कर बूचड़खाना ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। मौके पर पुलिस पहुंची तो बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम केसारी निवासी शिवकुमार पिता रामऔतार (40), मानिकचंद पिता रामनाथ (35), आशीष पिता रामप्यारे (18), सूरजपुर जिले के श्यामनगर तमोरपारा निवासी सुंदर साय पिता मनदेव (18) मिले। पूछताछ करने पर आठ नग भैंस-भैंसा को उत्तरप्रदेश के बूचड़खाना में ले जाने की जानकारी दी। मवेशी से संबंधी खरीद-बिक्री का इनके पास वैध दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने आरोपितों से मवेशी जब्त कर अपराध पंजीबद्ध किया है।
मवेशियों को बूचड़खाना ले जाने के पहले चार ग्रामीण गिरफ्तार