अंबिकापुर । मैनपाट कार्निवाल से वापस लौट रही नर्सिंग छात्राओं से भरी बस पलटने के मामले में कमलेश्वरपुर पुलिस ने चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है। वहीं नर्सिंग छात्राओं ने बस चालक के अलावा स्टॉफ के नाम पर सवार हुए कर्मचारियों के शराब के नशे में होने और छेड़खानी किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्राओं का आरोप है कि हरकत देख मैडम फटकार भी लगाई थी। इसी बीच बस की रफ़्तार अचानक तेज हुई और अनियंत्रित बस ढलान से उतरते रिटर्निंग वॉल को तोड़ते चट्टान से टकरा गई, इसके बाद कोहराम मच गया। आनन-फानन में बस से उतरने होड़ मच गई। रास्ते से कई अधिकारियों के वाहन गुजरे लेकिन कोई उनकी सुध लेने वाला नहीं था।
एक छात्रा रायपुर रिफर : बुधवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती अधिकांश छात्राओं की छुट्टी दे दी गई। एक छात्रा को आई गंभीर चोटें को देखते हुए रेफर करने पर शासकीय एंबुलेंस से रायपुर हायर सेंटर रवाना कर दिया गया है।