निर्माण कार्यों में बजट बना मुसीबत, आधा दर्जन से अधिक काम अधर में अटके

सबलगढ़। नगर में चल रहे विकास कार्य और प्रस्तावित कार्य पूरी तरह से ठप हो चुके है। इसकी वजह है कि नगर पालिका के पास बजट उपलब्ध नहीं है। जिससे कोई भी पेंमेंट नहीं किया जा सका है। ऐसे में जो निर्माण चल रहे थे वह पिछले एक माह से बंद पड़े हैं। वहीं जो शुरू किए जाने थे वह भी शुरू नहीं हो पा रहे है। बजट के अभाव में नगर के बस स्टैंड को पक्का करने का काम पिछले दो महीने से अधूरा पड़ा हुआ है। जिसकी वजह से यात्रियो को परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसे में लोगों ने इस संबंध में नगर पालिका से 31 मार्च तक काम चालू करने का अल्टीमेटम दिया है। जिसके बाद आंदोलन की चेतावनी भी दी।उल्लेखनीय है कि दो महीने पहले शहर में कई निर्माण कार्य शुरू किए गए थे। जिसमें 84 लाख रुपए की लागत से बस स्टैंड को पक्का करने का काम शुरू किया गया। ठेकेदार ने काम शुरू करते हुए आधा बस स्टैंड पक्का कर दिया। लेकिन जब ठेकेदार ने पेमेंट के बिल लगाए। तो नगर पालिका के पास बजट ही नहीं था। जिसकी वजह से ठेकेदार ने एक महीने पहले बस स्टैंड में निर्माण कार्य को रोक दिया। अब यहां काम पूरी तरह से बंद पड़ा है। कुछ दिनों पहले हुई बारिश ने बस स्टैंड के हालात खराब कर दिए। जिसकी वजह से लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ी। अब इस संबंध में लोगों ने इकट्ठा होकर नगर पालिका को ज्ञापन दिया। जिसमें बस स्टैंड अधूरा होने से परेशानी से अवगत कराया। वहीं 31 मार्च तक काम शुरू कराने की मांग की। वहीं अल्टीमेटम दिया तक अगर काम शुरू नहीं होता है तो यहां आंदोलन किया जाएगा। इसी तरह सुदामापुरी कॉलोनी में भी सीसी रोड का काम शुरू किया गया था। लेकिन बजट के अभाव में यह काम भी बंद हो चुका है। हालात यह है कि वर्तमान में शहर में एक भी निर्माण कार्य नहीं चल रहा हैं। जो काम प्रस्तावित किए गए थे उन्हें भी शुरू नहीं किया जा रहा है। हालात ऐसी है कि नगर पालिका के खाते में डेढ़ लाख रुपए ही पड़े हुए है। ऐसे में इतने कम पैसों में कोई भी काम नहीं किया जा सकता। खासबात यह है कि निर्माण कार्य तो दूर की बात है वर्तमान में जरूरी पेमेंट तक नहीं किए जा पा रहे है। जिससे शहर के लगभग सभी काम ठप पड़े हुए है। बजट आने की गुंजाइश भी इस समय कम ही दिखाई दे रही है। क्यों कि मार्च में वित्तीय वर्ष खत्म होगा। ऐसे में अप्रैल महीने तक ही बजट आने की बात कही जा रही है। ऐसे में इन दो महीनों तक नगर पालिका कंगाली के दौर में ही काम करेगी। नगर के लोग भी यहां विकास कार्यों के शुरू होने का इंतजार ही करते रहेंगे। वहीं कुछ मूलभूत सुविधाएं हैं उन्हें बजट आने का आश्वासन देकर चलाया जा रहा है।



बजट के लिए दिए जा रहे ठेकेः


नगर पालिका इस समय माली हालत से गुजर रहीं हैं लेकिन इस समय पैसे का इंतजाम करने के लिए यहां टेंडर जारी कर विभिन्ना ठेके दिए जा रहे है। नगर पालिका अब अस्थाई दखल का ठेका, पशु वध ठेका दे रही है। जिससे आमदनी बढ़ सके। वहीं जरूरी कामों को निपटाया जा सके। क्यों कि इस समय जरूरी पेंमेंट भी नहीं हो पा रहे है। जिसमें डीजल, बिजली बिल जैसे पेमेंट महत्वपूर्ण है। नगर पालिका की माली हालत बेहद खस्ता हाल में है। ऐसे में इस स्थिति पर करों की वसूली सहारा बन सकती हैं लेकिन ऐसे में करों की वसूली पर भी बहुत अधिक जोर नहीं दिया जा रहा है। जिससे कुछ हद तक हालात सुधर सकें। हालांकि इससे बहुत ज्यादा फर्क नहीं पडेगा। लेकिन आवश्यक सेवाओं को चालू रखने में जरूर मदद मिल सकती है। जिसमें डीजल व अन्य खर्च उठाए जा सकते हैं।


यह काम अधर में लटकेः


नगर पालिका द्वारा यहां नवीन कार्य शुरू किए थे। लेकिन वे अधर में लटके हुए हैं इनमें बस स्टैंड सीसी काम बंद, वार्ड क्रमांक 1 में सीसी रोड, वार्ड 16 में पेबर ब्लॉक काम, सुदामा पुरी में सीसी रोड निर्माण, संतर नंबर 5 में सीसी रोड, वार्ड 14 में रानी कुंआ में सीसी रोड, वार्ड 13 में तीन गलियों में पेबर ब्लॉक के काम शामिल है।


कथन


मुझे आए हुए अभी 2 दिन हुए हैं, वैसे इस समय कोई बजट नहीं है, पैसा गर्वनमेंट से आया नहीं है। कैसे काम चालू होंगे। 3 महीने से तनख्वाह तक नहीं बांटी जा सकी हैं।


एमएल करोसिया, सीएमओ सबलगढ़।