ओएलक्स में कार बेचने का झांसा देकर 48 हजार रुपये की ठगी

बिलासपुर। ओएलएक्स में कार का विज्ञापन देखकर सौदा करना महंगा पड़ गया। सस्ती कार खरीदने के चक्कर में वह 48 हजार रुपये की धोखाधड़ी का शिकार हो गया। इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


लिंगियाडीह निवासी निशा सोनी पिता शिवप्रसाद(24) कॉलेज की पढ़ाई कर रही है। उसने पुलिस के पास शिकायत की है, जिसमें बताया गया कि बीते एक मार्च को उसके चाचा रामप्रसाद सोनी ने ओएलएक्स में क्रेटा कार का विज्ञापन देखा। पसंद आने पर उन्होंने दिए गए नंबर में संपर्क किया। विज्ञापन देने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रोहित शर्मा बताते हुए रायपुर का निवासी बताया। उनके बीच 11 लाख 50 हजार रुपये में कार का सौदा तय हुआ। इसके बाद रोहित शर्मा ने रजिस्ट्रेशन के लिए रकम जमा करने को कहा। फिर अलग-अलग बहाना कर उसने रामप्रसाद सोनी से 48 हजार रुपये जमा करा लिया। रकम देने के बाद रामप्रसाद को ठगी का अहसास हुआ। तब उसने अपनी भतीजी के माध्यम से शिकायत करते हुए धोखाधड़ी का अपराध दर्ज करने की मांग की। इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।


 

नंबर ऑन, फिर भी साइबर सेल को परवाह नहीं


छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसने घटना की शिकायत सबसे पहले साइबर सेल में जाकर की। इस दौरान छात्रा ने यह भी बताया कि आरोपित का मोबाइल नंबर अभी भी चालू है। लेकिन, इसके बाद भी साइबर सेल ने कोई सुध नहीं ली। उसे थाने में शिकायत दर्ज कराने की नसीहत देकर लौटा दिया गया।