अंबिकापुर । गांधीनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार जरकिन में हाथ भट्टी से बना 80 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। जब्त किए गए शराब की कीमत आठ हजार रुपये बताई जा रही है। दो मार्च की रात गश्त के दौरान उपनिरीक्षक जेएस कंवर को सूचना मिली कि गांधीनगर सब्जी बाजार के पास ऑटो क्रमांक सीजी 15 एडी 1013 में एक महिला अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब का परिवहन करने में लगी है। मुखबिर से मिली सूचना पर मौके पर जब पुलिस पहुंची तो ऑटो लेकर चालक जा रहा था। ऑटो को रूकवाकर तलाशी लेने पर पुलिस को बीस-बीस लीटर के चार जरकिन में 80 लीटर महुआ शराब मिला। पुलिस ने आरोपित उर्मिला यादव और ऑटो क्रमांक सीजी 15एडी 1013 के चालक को महुआ शराब का अवैध तरीके से परिवहन करते पाने पर गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई में उपनिरीक्षक के साथ प्रधान आरक्षक शत्रुघन सिंह, कृष्णानंद सिंह, आरक्षक सुरेश गुप्ता, सूरज राय, महिला आरक्षक लक्ष्मनिया शामिल थे। आरोपितों के विरूद्घ पुलिस ने धारा 34-2 का मामला कायम कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल कर दिया है।
ऑटो में 80 लीटर महुआ शराब का परिवहन करते दो गिरफ्तार