अंबिकापुर । अंबिकापुर से कक्षा 12वीं की परीक्षा देने के बाद वापस घर लौट रहे बाइक सवार छात्र की कार की ठोकर से मौत हो गई। मृतक योगेश्वर दास पिता हरेश्वर दास गोसाई 18 वर्ष दरिमा थाना क्षेत्र के सोहगा जूनापारा का रहने वाला था, जो 21 मार्च को परीक्षा देने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर अंबिकापुर बाइक से आया था। वापसी में ग्राम कतकालो-खाला में स्थित पानी टंकी के पास दरिमा की ओर से आ रही कार की ठोकर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। डॉयल 112 से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
परीक्षा देकर जा रहे छात्र की कार की ठोकर से मौत