पिकअप में बेहोश पड़ी किशोरी को परिजनों के सामने लेकर भागा चालक

अंबिकापुर । बलरामपुर जिले के जाबर की एक किशोरी को पिकअप चालक परिजनों के सामने अपहरण कर भाग निकला। घटना की जानकारी बलरामपुर थाने में दी गई है, जिस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।


किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि दो मार्च की रात परिवार के सदस्य खाना खाकर सो रहे थे। रात करीब 11 बजे किशोरी ने मां से शौच के लिए जाना है कहा। किशोरी शौच के लिए घर से रोड के पार चली गई, उसकी मां दरवाजे पर खड़ी थी। घर के कुछ दूर एक पिकअप पहले से खड़ा था। किशोरी मैदान के पास पहुंची तो पिकअप लेकर चालक आगे बढ़ा और महाराजगंज की ओर चला गया। इस बीच क्या हुआ बेटी के इंतजार में खड़ी मां को कुछ भी समझ में नहीं आया। कुछ देर बाद पिकअप लेकर चालक वापस आया और स्कूल के गेट के पास खड़ा किया था। काफी देर तक लड़की के वापस नहीं आने पर वह अपने पति के साथ बेटी को देखने निकली। जब वे पिकअप के पास पहुंचे तो लड़की पिकअप के अंदर चालक के पास बेहोशी की हालत में पड़ी थी। जब वे अज्ञात पिकअप चालक से पूछताछ करने की कोशिश किए तो चालक गाड़ी सहित तेज रफ्तार में भाग निकला। पिकअप को रुकवाने की उन्होंने कोशिश की, लेकिन वह भागने में सफल हो गया। किशोरी के परिजनों ने अज्ञात पिकअप चालक पर अपहरण का आरोप लगा कहीं ले जाने की जानकारी पुलिस को दी है, जिस पर 363 का मामला कायम कर पुलिस पड़ताल में लगी है।