रिटर्निंग वॉल तोड़ते चट्टान से टकराई सिटी बस, नर्सिंग की 41 छात्राएं घायल

अंबिकापुर । मैनपाट कार्निवाल के समापन समारोह से सिटी बस में वापस लौट रही नर्सिंग की छात्राओं से भरी बस मैनपाट के कालीघाट में सोमवार की रात लगभग 11 बजे अनियंत्रित होकर रिटर्निंग वॉल को तोड़ते पथरीले चट्टान से टकरा गई। बस में 41 नर्सिंग की छात्राओं के अलावा नगर निगम के कर्मचारी सवार थे। ढलान से उतरते समय बस चालक नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित बस सड़क किनारे चट्टान से टकरा गई। दुर्घटना में सभी छात्राओं को चोटें आई हैं। आधा दर्जन छात्राओं की प्राथमिक चिकित्सा के बाद रात में ही छुट्टी कर दी गई थी। बस में सवार नर्सिंग कॉलेज की डेमोस्ट्रेटर सहित 34 छात्राओं को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नर्सिंग की सरिता की स्थिति खराब होने पर उसे आइसीयू में भर्ती किया गया है।


शासकीय नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं, जिला प्रशासन की ओर से मैनपाट कार्निवाल के समापन समारोह में जाने सोमवार को दो बसों में रवाना हुई थी। एक बस में 37 छात्राएं, दूसरे में 41 छात्राएं व नर्सिंग कॉलेज के स्टॉफ व निगमकर्मी सवार थे। कार्निवाल के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सभी बस से वापस अंबिकापुर आने के लिए रात लगभग दस बजे रवाना हुए। इसी दौरान मैनपाट-दरिमा मार्ग में डिमास्ट्रेटर के साथ 41 छात्राओं व कुछ निगम कर्मियों को लेकर आ रही सिटी बस कालीघाट में अनियंत्रित होकर रिटर्निंग वॉल को तोड़ते पहाड़नुमा चट्टान से टकरा गई। जोरदार टक्कर से सो रहीं छात्राओं के बीच कोहराम की स्थिति बन गई। बस ऐसी जर्जर थी कि उसका सीट तक सुरक्षित नहीं रहा। दुर्घटना के समय पीछे से काफी संख्या में लोग विभिन्न वाहनों से आना-जाना कर रहे थे। कुछ राहगीरों की नजर बस में फंसे लोगों पर पड़ी और आनन-फानन में छात्राओं को बस से निकालने में वे भिड़ गए। संजीवनी 108 एक्सप्रेस के पहुंचने के पहले बस व अन्य साधनों से घायल छात्राओं को राहगीरों की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा था। बड़ी दुर्घटना की खबर मेडिकल कॉलेज के अफसरों को दे दी गई थी, जिससे आपात चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई थी। अस्पताल के वार्ड ब्वाय, नर्स गेट में ही स्ट्रेचर, व्हील चेयर लेकर घायलों का इंतजार कर रहे थे। चिकित्सा अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों को भी आपातकालीन व्यवस्था में सहयोग करने बुलाया गया था। सीटी स्कैन, एक्स-रे, सोनोग्राफी के लिए टेक्नीशियिनों को भी रात में ही बुला लिया गया था। घायलों के पहुंचते ही इनका उपचार चिकित्सकों ने शुरू किया। अधिकांश को पैर, सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में आई गंभीर चोटों को देखते हुए महिला मेडिकल वार्ड में उपचार के बाद शिफ्ट कर दिया गया। छात्राओं का कहना है कि चालक काफी रफ्तार में बस चला रहा था, जो दुर्घटना के बाद फरार हो गया।


 

देर रात तक डटे रहे अधिकारी


घटना की सूचना मिलने पर सीएमएचओ डॉ.पीएस सिसोदिया, चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एसपी कुजूर, पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह, निगम आयुक्त हरेश मंडावी, सीएसपी एसएस पैकरा सहित अन्य अधिकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गए थे। देर रात तक अस्पताल में मौजूद अधिकारियों ने घायल छात्राओं सहित अन्य की स्थिति का जायजा लिया। घटना की सूचना छात्राओं के परिजनों को भी दी जा रही है, जिससे अलसुबह तक अस्पताल में इनका जमघट लग गया। दूरदराज के क्षेत्रों से आकर नर्सिंग में प्रवेश ली छात्राओं के परिजन भी दोपहर तक अस्पताल पहुंच गए थे। चिकित्सा व्यवस्था में लेटलतीफी की स्थिति न बने, इसे देखते हुए सभी विभाग के चिकित्सकों की अस्पताल में उपस्थिति रही।


 

डॉक्टर पर भड़के, हाथापाई की कोशिश


मंगलवार की दोपहर महिला मेडिकल वार्ड में भर्ती डेमोस्ट्रेटर प्रियंका जायसवाल ने उन्हें व नर्सिंग की छात्राओं को अपने हाल में छोड़ देने का आरोप लगाया। इधर वार्ड में मौजूद संबंधियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। कहना था रात बीत गई, दोपहर के 12 बज गए, घायल बच्चियों का एक्स-रे नहीं कराया गया है। डेमोस्ट्रेटर का केस हिस्ट्री ले रहे चिकित्सक ने जब इन्हें शांत रहने कहा तो माहौल और तनावपूर्ण हो गया। चिकित्सक पूरी रात घायलों की तीमारदारी के बाद सुबह से उपचार सुविधा मुहैया कराने में लगे थे। इसके बाद भी धमकी भरे लहजे में बातचीत ने माहौल बिगाड़ दिया। ऐसे में पूरी रात घायलों की देखरेख के बाद बनी स्थिति की टीस चिकित्सकों में देखने को मिली।


इनका चल रहा उपचार


दुर्घटना में घायल निकिता पिता रवि बाग (21) दर्रीपारा, मंजू केरकेट्टा (21) सीतापुर, सपना एक्का (20) कुनकुरी, योगिता (19) बारागढ़, सुशीला (20) दहीदा सारंगढ़, सुषमा, मनीषा (21) ढेकीटोली सीतापुर, कमला यादव, मंजू वर्मा (19) परसदा जांजगीर, सुभयावती (19) बचरापोड़ी खड़गवां, शिल्पा (22), सोनिया पैकरा (22), निशा गुप्ता (20) तीनों गुतुरमा सीतापुर, अनुजा कुजूर (22) धरमजयगढ़, पुष्पलता भारती (21) दतिमा, तारा राजवाड़े (20) बरबसपुर सूरजपुर, अंजली (20) रायपुर, अंजू कुशवाहा (20) वाड्रफनगर, रितिक खलखो (21) कुनकुरी, कमला राठिया (23) चकिया कोरबा, राजेश्वरी साहू (20) कोपादाह थाना पंडरिया कवर्धा, प्रियंका जायसवाल (33) बाल्को कोरबा, पूजा (19) कोरबा, प्रीति कुजूर (24) पंडरापाठ कापू, बिंदी तिग्गा (36) लुड़ेग पत्थलगांव, अंजू सिंह (19) मनेंद्रगढ़, सरस्वती (20) भटगांव, सुषमा वर्मा (21) भगवानपुर, नम्रता एक्का (20) रघुनाथपुर पत्थलगांव, चंदा सिंह (20) गांधीनगर, प्रीति पैकरा (23) असकला लुंड्रा, किरण मरावी (21) ललितपुर सीतापुर, सविता एक्का, सुषमा बिसेन (22) पवनपुर थाना रामानुजनगर, नितेशा (20) बिसबहरी थाना बगीचा जशपुर के अलावा निगम के कर्मचारी मोहन सिंह, मंजय, राजेश का उपचार चल रहा है।


महापौर ने अस्पताल पहुंचकर देखी चिकित्सा व्यवस्था


मैनपाट कॉर्निवाल से लौटते वक्त हुई बस दुर्घटना में घायल छात्राओं एवं नगर पालिक निगम के कर्मचारियों का हाल जानने के लिए महापौर डॉ.अजय कुमार तिर्की मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। उन्होंने उपचार के लिए की गई आपातकालीन व्यवस्था को लेकर चिकित्सा अधीक्षक एवं चिकित्सकों से चर्चा की। उनके साथ विनय शर्मा बंटी, राजस्व प्रभारी विनोद एक्का, विजय कुजूर भी उपस्थित थे। उन्होंने दुर्घटनास्थल पर रात में पार्षद दीपक मिश्रा एवं साथियों के द्वारा किए गए सहयोग को सराहा। संकल्प समाज सेवी संस्था के स्वयं सेवक भी सोमवार की रात एवं दूसरे दिन घायलों को जांच, उपचार के लिए लाने-ले जाने में मदद के लिए हाथ बंटाते नजर आए।