सबलगढ़। सबलगढ़ को जिला न बनाए जाने से आक्रोशित लोगों ने सर्वदलीय संघर्ष समिति का गठन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मौजूद समिति के सदस्यों ने बताया कि सबलगढ़ को जिला न बनाए जाने से इस क्षेत्र की जनता में रोष व्याप्त है। ऐसे में 21 मार्च को सबलगढ़ के बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में तीन नए चाचौड़ा, मैहर और नागदा को जिला बनाया गया है। लेकिन सबलगढ़ को जिला बनाने के लिए दस साल से इस क्षेत्र की जनता आंदोलित है। ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा सबलगढ़ को जिला न बनाए जाने से इस क्षेत्र की जनता सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए मन बना चुकी है। इस संबंध में एक सर्वदलीय संघर्ष समिति का गठन किया गया है। इस सर्वदलीय संघर्ष समिति ने एसडीएम सुरेश बरौदिया को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। अगर मांग पर अमल नहीं किया जाता है तो आंदोलन किया जाएगा। वहीं इस दौरान सर्वदलीय संघर्ष समिति ने 21 मार्च को सबलगढ़ के बाजार बंद रखने का निर्णय लिया। ज्ञापन देने वालों में पूर्व जिपं सदस्य कमल सिंह रावत, अवधेश गोयल, राजेंद्र सिंह, रामप्रताप सिंह जादौन, उम्मेद सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।
सबलगढ़ को जिला न बनाने पर आक्रोश, 21 को रखेंगे बाजार बंद