अंबिकापुर । भूपेश सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को लेकर राजनीतिक दलों व विभिन्न वर्गों ने मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दी हैं। सत्तापक्ष से जुड़े लोगों ने बजट की जमकर सराहना की है वहीं भाजपा ने इसे खोखला बताते हुए खासकर सरगुजा की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है। सत्तापक्ष ने बजट को किसानों, कर्मचारियों व निम्न आय वर्ग के लिए बेहतर बताते हुए किसानों के लिए राजीव गांधी न्याय योजना को मील का पत्थर कहा है। राजनीति से दूर रहने वाले लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि बजट में जो प्रावधान दिए जाते हैं उसका धरातल में परिणाम कम नजर आता है। प्रदेश सरकार ने यदि किसानों व आमजनों के हित में कदम उठाया है तो यह तत्काल धरातल पर नजर आनी चाहिए। लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं कुछ इस तरह दी हैं.
सत्तापक्ष ने कहा शानदार बजट, विपक्ष ने नकारा