अंबिकापुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के हायर सेकेंडरी स्कूल वंदना इकाई का सात दिवसीय शिविर ग्राम पंचायत कोट में हुई। शिविर में पहुंचे स्वयं सेवकों ने ग्राम पंचायत कोट के समस्त पारा का भ्रमण कर साफ-सफाई, शिक्षा के प्रति जन जागृति, नशा मुक्ति, डायरिया से बचाव, बेटी बचाओ, नरवा, घुरवा योजना का सफल क्रियान्वयन जैसे विभिन्न विषयों पर ग्रामीणों से चर्चा कर जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। इस दौरान कई विषयो पर बौद्धिक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। सात दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर सहायक कलेक्टर सह मैनपाट जनपद सीईओ अभिषेक शर्मा ने कहा कि राष्ट्र सेवा की भावना का विकास ही एनएनएस का मूल भाव है। हम सभी को अंधविश्वास और कुरीतियों के विरुद्ध अब जागरूक हो जाना चाहिए। देश विकास कर रहा है। साथ में ग्राम विकास में भी सहभागी बने। सात दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि गणेश प्रसाद सोनी, प्राचार्य बनवारी राम, ग्राम पंचायत बंदना सरपंच फिलोमिना मिंज, सरपंच कार्तिक राम, जनपद सदस्य रामकुमार, सबल दास सोनवानी, एसएमडीसी के अध्यक्ष कृष्ण मनोहर सिंह, ली सोनी, लक्ष्मी प्रसाद, वंदना के उपसरपंच रघुराज, सहायक विकासखंड शिक्षाधिकारी तजम्मुल हसन, कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे।
सेवा, सद्भाव व स्वच्छता की सीख दी एनएसएस के स्वयं सेवकों ने