दतिया। मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के तहत कि सानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप प्रदान कि ए जाएंगे। सोलर पंप स्थापना के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित कि ए गए हैं। सोलर पंप के लिए भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान भी कि सानों को उपलब्ध कराया जाएगा। योजना के तहत एक एचपीडीसी सबमर्सिबल के लिए कि सान को 19000 रुपए अंशदान, दो एचपीडीसी सरफे स के लिए 23000 रुपए, दो एचपीडीसी सबमर्सिबल के लिए 25000 रुपए, तीन एचपीडीसी के लिए 36000 रुपए व पांच एचपीडीसी के लिए 72 हजार रुपए, 7.5 एचपीडीसी के लिए 135000 रुपए अंशदान राशि कि सानों को जमा करनी है।
सोलर पंप के लिए कि सानों से आवेदन आमंत्रित