मुरैना। म.प्र.शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय के आदेशानुसार अनुविभाग में एक से अधिक नगरीय निकायों होने के कारण प्रशासक का प्रभार तहसीलदारों को सौपने के निर्देश दिए है । इसके तहत कैलारस नगर परिषद का प्रभार तहसीलदार शुभ्रता त्रिपाठी को कलेक्टर प्रियंका दास ने सौपा था। लेकिन तहसीलदार त्रिपाठी प्रसूति अवकाश पर होने के कारण कैलारस प्रशासक का प्रभार सबलगढ नायब तहसीलदार नरेश शर्मा को आगामी आदेश तक सौपा गया है।
तहसीलदार प्रसूति अवकाश पर होने पर प्रशासक का प्रभार नायब तहसीलदार को