ठाकुरपुर में कृषि महाविद्यालय रासेयो शिविर का हुआ शुभारंभ

अंबिकापुर । राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम ठाकुरपुर में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन चल रहा है। शिविर का उद्घाटन ग्राम सरपंच हीरा सिंह के मुख्य आतिथ्य, प्रगतिशील कृषक राधे गुप्ता व विधायक प्रतिनिधि कमलकांत सेन के विशिष्ट आतिथ्य एवं महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में हुआ। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राहुल आर्य ने शिविर की प्रस्तावित कार्य-योजना की जानकारी दी। दलनायक रोहित कुमार मिश्रा एवं अंजलि पटेल ने स्वयं सेवकों को तन्मयता से कार्य करने आह्वान किया। आभार डॉ. पीके भगत ने जताया। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. नीलम चौकसे, आरएस सिदार, डॉ. जहार सिंह, अरुणिमा त्रिपाठी, ग्रामीणजन एवं स्वयं सेवक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।