अंबिकापुर । राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र द्वारा ग्राम ठाकुरपुर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेवकों ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। अधिष्ठाता डॉ. वीके सिंह ने रक्तदान करने वाले स्वयं सेवकों की सराहना की। ब्लड बैंक चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगरानी लकड़ा ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राहुल आर्य, दलनायक रोहित कुमार मिश्रा, देवेन्द्र कुमार साहू, नरेन्द्र नटवरिया, प्रकाश चंद्र, आकाश कुमार डनसेना, ब्रोती सुंदर, खोमलेश देवांगन, सुरेन्द्र कुमार सहित स्वयं सेवक रक्तवीरों ने 19 यूनिट रक्तदान किया। ब्लड बैंक परामर्शदाता श्रीमती अंजुला मिश्रा, लैब तकनीशियन अजय कुजूर एवं श्रीमती सुमन यादव का सहयोग रहा। महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. जीपी पैकरा, डॉ. पीके भगत सहित स्वयं सेवक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
ठाकुरपुर शिविर में स्वयं सेवकों ने किया रक्तदान