संभागीय ट्रक मालिक संघ अध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में सड़कों कि दुर्दशा जग जाहिर है, जिसमें 25 सड़क के निर्माण में 710 करोड़ का बजट में प्रावधान करना उंट के मुंह में जीरा के समान है। इस बजट से यह प्रतीत होता है कि आने वाले समय में भी सड़कों कि दशा नहीं सुधरेगी। प्रदेश में ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री कि खस्ता हाल से ट्रांसपोर्टरों को राज्य सरकार से टैक्स में कमी करने की उम्मीद थी तथा हम सब ट्रांसपोर्टर उम्मीद किये थे कि डीजल के वैट टैक्स में कमी कर ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री को सरकार राहत देगी, परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ है। इस बजट से ट्रांसपोर्टरों को निराशा हुई है।
ट्रांसपोर्टरों को निराशा-रविंद्र