उत्तरप्रदेश से जड़ी-बूटी बेचने आए घुमंतू परिवार की किशोरी गायब

अंबिकापुर । उत्तरप्रदेश से जड़ी-बूटी बेचने ग्राम मोतीनगर से आए परिवार की 12 वर्षीय लड़की एक मार्च की रात गायब हो गई। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चलने पर घटना की रिपोर्ट मणिपुर पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई है।


पुलिस ने बताया कि घूम-घूमकर जड़ी-बूटी बेचने वाले भाइयों के साथ लड़की आई थी। परिवार के अन्य रिश्तेदार बिलासपुर रोड से लगे लक्ष्मीपुर रोड में परिवार सहित करीब तीन माह पहले से यहां जड़ी-बूटी बेचने डेरा डाले हैं। लड़की के माता-पिता एक-दो दिन रुकने के बाद कुछ काम से वापस मोतीनगर चले गए थे। 12 वर्षीय लड़की अपने भाइयों के साथ थी। रविवार एक मार्च को रात्रि दस बजे खाना खाने के बाद तीनों भाई-बहन सो रहे थे। दोनों भाई खाट पर और गामा ट्रेक्स गाड़ी की सीट पर बहन सो रही थी। रात करीब 12 बजे जब एक भाई बाथरूम के लिए उठा तो गाड़ी की सीट पर बहन नहीं थी। आसपास तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला। लड़की के भाई ने पुलिस को बताया कि एक मार्च को शाम करीब चार बजे बिरजू सिंह निवासी गंगुआपुर जिला कन्नौज उत्तरप्रदेश का उनके पास अपनी पत्नी, भाई, ससुर, साला, सास के साथ मार्सल में आया था और रात में रुककर सुबह जाने के लिए कहा था। जब लड़की के गायब होने का पता चला, उस समय उनकी गाड़ी नहीं थी, न ही परिवार का कोई सदस्य नजर आया। ऐसे में इन्हीं लोगों के द्वारा अपने साथ लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने की संभावना व्यक्त की गई है। लड़की नाक में सोने का लौंग, दोनों पैर में चांदी के कड़े, कान में सोने की बाली, दोनों हाथ में चांदी का छल्ला पहनी थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने 363 का मामला दर्ज किया है।