सामाजिक कार्यकर्ता शुभम् अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए थे उसका बजट में कहीं भी जिक्र नहीं है। मुख्य योजनाओं को दरकिनार कर छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने के लिए किसी तरह की बड़ी योजनाएं नहीं नजर आ रही हैं। युवाओं, महिलाओं की उपेक्षा की गई है। बेरोजगारी भत्ता व शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने के कोई ठोस उठाए व प्रावधान बजट में नहीं है।