विधानसभा क्षेत्र की मितानिनों व स्कूली बच्चों से मिले मंत्री भगत

अंबिकापुर । खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने गृह विधानसभा सीतापुर क्षेत्र के खजुरी, रकेली, कुनियकला ग्राम का भ्रमण कर मितानिनों, स्कूली बच्चों व ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी मांगे, समस्याओं से अवगत होने के बाद शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। समस्याओं के निराकरण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश जारी कर मंत्री ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया।


ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा में मितानिनों के समर्पण की उन्होंने सराहना की तथा आश्वस्त किया कि मितानिनों को अपने कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसकी पूरी व्यवस्था वे सुनिश्चित करेंगे। खाद्य व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत सरगुजा जिले के ग्राम खजुरी पहुंचे, वहां धार्मिक आयोजन में शामिल होकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने लोगों के समृद्धि, खुशहाली की कामना करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में वषोर् की परंपरा के अनुरूप धार्मिक आयोजनों को जीवंत संस्कृति का प्रतीक निरूपित किया। तत्पश्चात वे ग्राम खजरी के माध्यमिक शाला के बच्चों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। बच्चों से पढ़ाई को लेकर चर्चा करने के दौरान उन्होंने लक्ष्य निर्धारित कर जीवन मे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र रकेली एवं टीकाकरण केंद्र कुनियाकला का भी अवलोकन किया। दोनों स्थानों पर उपलब्ध सुविधाओं, संसाधनों की जानकारी लेकर कमियों को दूर करने का भरोसा दे मंत्री ने मैदानी स्वास्थ्य अमले को पूरी ईमानदारी से दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। रकेली में मितानिनों से चर्चा के दौरान उन्होंने उनके सेवा कार्य और बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाली सभी मितानिनों को 25-25 हजार स्वेच्छा अनुदान देने की घोषणा की। साथ ही उन्हें हर सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी किया।