युवाओं के लिए कुछ भी नहीं- निश्चल

अंबिकापुर / भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार ने युवाओं के लिए बजट में कोई घोषणाएं नहीं की है। धरातल से हटकर हवाहवाई बजट में युवाओं को रोजगार तो दूर बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान भी नहीं रखा। महिलाओं के लिए भी किसी तरह की बातें नहीं है। राज्य के छोटे व्यापारियों के लिए भी किसी तरह की सोच बजट में नहीं आई। शराब बंदी जैसे मुद्दे तो बजट से गायब ही हैं। बजट से युवा वर्ग ठगा महसूस कर रहा है।